पहली वंदे साधारण ट्रेन का हुआ ट्रायल रन, अब सफर होगा आरामदायक-किफायती
Amit Mandal
ट्रायल रन हुआ
भारतीय रेलवे ने 8 नवंबर, 2023 को वंदे साधरण एक्सप्रेस का सफलतापूर्वक ट्रायल रन किया है। इसका ट्रायल रन मुंबई से अहमदाबाद के बीच हुआ।
Credit: PTI
जहां, वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित डिब्बों के लिए जाना जाता है, वहीं वंदे साधरण एक गैर-एसी ट्रेन है। यह आम आदमी को सस्ती रेल सेवा मुहैया कराएगा।
22 कोचों वाली वंदे साधरण ट्रेन में यात्री स्लीपर और सामान्य श्रेणी में सफर कर सकते हैं।
Credit: PTI
दोनों सिरों पर इंजन
वंदे साधारण ट्रेन की एक विशेषता इसके दोनों सिरों पर इंजनों का होना है, जो इसके परिचालन लचीलेपन को बढ़ाती है।
Credit: PTI
सुरक्षा के खास इंतजाम
यह ट्रेन यात्रियों के लिए सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी और सेंसर-आधारित सुविधाओं सहित कई फीचर्स से सुसज्जित है।
Credit: PTI
1800 यात्री बैठक सकेंगे
ये ट्रेनें लगभग 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम हैं, और इनकी अधिकतम गति सीमा 130 किमी प्रति घंटे है, जो 500 किलोमीटर से अधिक लंबे मार्गों को कवर कर सकती है।
Credit: PTI
इन रूट्स पर होगी शुरू
वंदे साधरण ट्रेन को मुंबई - नई दिल्ली, पटना - नई दिल्ली, हावड़ा - नई दिल्ली, हैदराबाद - नई दिल्ली और एर्नाकुलम - गुवाहाटी सहित कई प्रमुख रूट्स पर शुरू किया जाएगा।
Credit: PTI
किफायती और आरामदायक
रेलवे अधिकारी रेल नेटवर्क को आगे बढ़ाते हुए इसके लॉन्च के लिए सक्रिय रूप से तैयारी कर रहे हैं। यह यात्रियों के लिए किफायती होगी साथ ही आरामदायक यात्रा का विकल्प भी देगी।
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: धूल क्या है? ये कैसे बनती है...क्या इसके पीछे है कोई रहस्यमयी ताकत