Sep 12, 2024
उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य बन गया है, जहां देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे नेटवर्क है।
Credit: PTI
यूपी 13 एक्सप्रेस-वे वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इनमें से सात एक्सप्रेस वे पर फिलहाल काम चल रहा है।
Credit: PTI
एक्सप्रेस वे का काम कुल 3200 किलोमीटर पर हो रहा है और इनके बनने के बाद विकास की रफ्तार को और तेजी मिलेगी।
Credit: PTI
यूपी में विकास को गति देने के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में एक्सप्रेस वे पर तेजी से काम हुआ है।
Credit: PTI
एनसीआर और पश्चिमी यूपी के लोगों की सहूलियत के लिए बना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे इसकी कामयाबी की कहानी कहता है।
Credit: PTI
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहले ही बन चुका है और अब गंगा एक्सप्रेसवे तेजी से बन राह है जो यूपी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
Credit: PTI
इसके साथ ही 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का काम भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Credit: PTI
यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमीनोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमीआगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमीदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमीपूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमीबुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी
Credit: PTI
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमीगंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमीलखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमीगाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमीगोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमीदिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे-210 किमीगाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी
Credit: PTI
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स