अमेर‍िका से भारत के लिए आ रहा ये खास ड्रोन, चीन-पाकिस्तान की अक्ल लगेगी ठिकाने

Ravi Vaish

Feb 4, 2024

​ड्रोन की सैन्य बिक्री​

अमेरिका ने भारत के लिए तीन अरब डॉलर से ज्यादा के ड्रोन की सैन्य बिक्री को मंजूरी देने का फैसला किया है।

Credit: Social-Media

​31 प्रीडेटर ड्रोन​

बेहद अहम इस रक्षा सौदे के तहत भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन और अन्य संबंधित उपकरण मिलेंगे।

Credit: Social-Media

​MQ-9B predator drone​

यानी भारत को अमेरिका से मिलने वाले एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन (MQ-9B predator drone) का रास्ता साफ हो गया है।

Credit: Social-Media

​450 किलोग्राम बम​

एक प्रीडेटर ड्रोन चार मिसाइलों और लगभग 450 किलोग्राम बम सहित लगभग 1,700 किलोग्राम पेलोड ले जा सकता है

Credit: Social-Media

​अधिकतम गति 275 मील प्रति घंटे​

प्रीडेटर ड्रोन की अधिकतम गति 275 मील प्रति घंटे या 442 किमी/घंटा बताई जा रही है।

Credit: Social-Media

​हवा से हवा में मार​

हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के अलावा, ड्रोन हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलों से भी लैस हो सकता है

Credit: Social-Media

​50 हजार फीट की ऊंचाई तक दुश्मन पर नजर​

प्रीडेटर ड्रोन की वर्किंग बेहद शार्प है और ये करीब 50 हजार फीट की ऊंचाई तक दुश्मन पर नजर रख सकते हैं

Credit: Social-Media

​जमीन, समुद्र और हवा में बहुत कारगर​

predator drone जमीन, समुद्र और हवा में बहुत कारगर हैं, प्रीडेटर ड्रोन को रात-दिन दोनों वक्त ऑपरेट किया जा सकता है।

Credit: Social-Media

​पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना की ताकत​

प्रीडेटर ड्रोन मिलने के बाद भारत से लगे पाकिस्तान और चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना की ताकत में और बढ़ोत्तरी हो जाएगी

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस मेटल से बनता है भारत रत्न? ये कहां बनाया जाता है

ऐसी और स्टोरीज देखें