Jul 2, 2023

इस चीज ने दिखाई 'छोटे पवार' को बगावत की राह! चार साल में तीन दफा बने डिप्टी CM

अभिषेक गुप्ता

अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह इसके साथ ही वरिष्ठ नेता शरद पवार के भतीजे भी हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

महाराष्ट्र में दो जुलाई, 2023 को बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही वजह रही कि फिर से इस राज्य के उपमुख्यमंत्री बन गए।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वैसे, बीते चार साल में वह तीसरी बार सूबे के डिप्टी-सीएम बने।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

2019 में वह भाजपा सरकार में चंद घंटों के उपमुख्यमंत्री रहे थे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिर महाविकास आघाडी सरकार में भी यह पद उन्होंने संभाला।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

राज्य में तब यह सरकार शिवसेना के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एमवीए सरकार तब नवंबर 2019 से जून 2022 तक सत्ता में रही।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

63 साल के अजित की छवि एक जमीनी स्तर के नेता और सक्षम प्रशासक की है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, सियासी तौर पर महत्वाकांक्षी और मन की बात रखने के लिए भी जाने जाते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

वह एनसीपी चीफ शरद पवार के बड़े भाई दिवंगत अनंत पवार के बेटे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

उन्हें एनसीपी में कोई खास और बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

समझा जा सकता है कि इसी वजह से वह बागी तेवर अपनाने लगे।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में कैसे पड़ी थी अंग्रेजी शासन की नींव?

ऐसी और स्टोरीज देखें