Amit Mandal
Dec 30, 2024
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसी खूंखार जनजाति है जो अपने इलाके में किसी को नहीं आने देते हैं। अंडमान में स्थित इस इलाके में जाने का मतलब है मौत को दावत देना।
Credit: YouTube-Grab
अंडमान महाद्वीप पर मौजूद जरावा जनजाति के ये लोग दुनिया से दूरी बनाकर रहते हैं। इस जनजाति के लोगों ने आधुनिक सभ्यता को पूरी तरह नकार दिया है।
Credit: YouTube-Grab
कुछ साल पहले ही दुनिया के सबसे खतरनाक आइलैंड माने जाने वाले नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में एक अमेरिकन जॉन एलन चाऊ (27 साल) को इन्हीं आदिवासियों ने तीरों से मार डाला था।
Credit: Instragramjohnachau
सात मछुआरे चाऊ को उत्तरी सेंटीनेल द्वीप ले गए थे, जहां सेंटीनेल जनजाति के लोग रहते हैं। लेकिन उसे आता देख आदिवासियों ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
Credit: Instragramjohnachau
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जरावा जनजाति में नवजात को समुदाय से जुड़ी सभी महिलाएं स्तनपान कराती हैं। इनकी मान्यता है कि इससे समुदाय की शुद्धता और पवित्रता बनी रहती है।
Credit: YouTube-Grab
दावा किया जाता है कि ये जनजाति 55 हजार सालों से धरती पर है। इन लोगों को लॉस्ट ट्राइब (Lost Tribe) भी कहा जाता है। माना जाता है कि यहां इस जनजाति के 50 लोग मौजूद है।
Credit: YouTube-Grab
इस जनजाति ने खुद का संपर्क पूरी तरह दुनिया से काट लिया है, इस जगह पर ना तो बिजली है और ना ही मोबाइल नेटवर्क। इन्हें किसी भी सुविधा की जरूरत नहीं।
Credit: Wikimedia-Commons
एक बार भारत सरकार ने इस आइलैंड की खबर लेने के लिए सेना का एक हेलिकॉप्टर भेजा था। लेकिन आदिवासियों ने उस पर भी हमला कर दिया था।
Credit: Wikimedia-Commons
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स