Aug 13, 2023

विकास दिव्यकीर्ति के जीवन का यह था टर्निंग प्वॉइंट, लगा था जज्बाती झटका

अभिषेक गुप्ता

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति सर आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं।

Credit: BCCL

वह कंप्टीशन की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था दृष्टि IAS के संस्थापक हैं।

Credit: BCCL

हालांकि, दिव्यकीर्ति का शुरुआती जीवन बड़ा कठिन और संघर्षमयी रहा है।

Credit: BCCL

उनकी जिंदगी दो से तीन घटनाएं ऐसी थीं, जिन्होंने उन्हें झकझोर दिया था।

Credit: BCCL

विकास सर की मानें तो यही वे मौके थे, जब उनका दिल बुरी तरह टूटा था।

Credit: BCCL

आज वह इन घटनाओं को अपनी जिंदगी के अहम टर्निंग प्वॉइंट्स मानते हैं।

Credit: BCCL

पहला- वह तब 16.5 साल के थे। डीयू में आए. ग्रैजुएशन करने के लिए बीए थे।

Credit: BCCL

सर की फैमिली तब "महल से सड़क पर आ गई" थी। यह बड़ा आर्थिक संकट था।

Credit: BCCL

फिर उन्हें सेल्समैन की नौकरी करनी पड़ी। वह तब कैल्कुलेटर बेचा करते थे।

Credit: BCCL

उनका पूरा ग्रैजुएशन ऐसे ही बीता। उनके सामने तब सर्वाइवल का संकट था।

Credit: BCCL

यह इस घटना को बड़ा टर्निंग प्वाइंट मानते हैं, जिसके बाद से उन्हें डर नहीं लगता।

Credit: BCCL

दूसरा बड़ा मोड़ तब आया था, जब उनकी माता जी नहीं. यह जज्बाती झटका था।

Credit: BCCL

चूंकि, वह खुद को मजबूत समझते थे, पर निजी तौर पर उन पर बहुत फर्क पड़ा।

Credit: BCCL

उन्हें इस वजह से "सामान्य" होने में लगभग एक साल का समय लग गया था।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 15 अगस्त को पंछी ही रहेंगे आजाद, दिल्ली में ये चीजें न भर सकेंगी उड़ान

ऐसी और स्टोरीज देखें