Sep 29, 2022

होटलनुमा चकाचक हो जाएंगे ये रेलवे स्टेशन्स, देखें

Medha Chawla

भव्यता और स्वच्छता भी आएगी नजर

भारतीय रेल के 199 रेलवे स्टेशन्स का जल्द कायाकल्प होने जा रहा है।

Credit: RailMinIndia

ऐसी सुविधाएं से होंगे लैस

इन स्टेशन्स को इस कदर चकाचक किया जाएगा कि ये किसी पांच सितारा होटलनुमा दिखेंगे।

Credit: RailMinIndia

तीन सबसे बड़े स्टेशनों का भी होगा कायाकल्प

ऐसे स्टेशनों में देश के तीन सबसे बड़े स्टेशन (नई दिल्ली, मुंबई का सीएसटी और अहमदाबाद स्टेशन) शामिल हैं।

Credit: RailMinIndia

कैबिनेट ने 10,000 करोड़ रुपये किए सैंक्शन

रेल मंत्री के मुताबिक, तीनों के लिए कैबिनेट ने 10,000 करोड़ रुपये सैंक्शन किए हैं।

Credit: RailMinIndia

'पीएम के मार्गदर्शन में हो रहा यह विकास'

अश्विनी वैष्णव बोले- स्टेशन, ट्रेन, पैसेंजर एमेनिटीज हो या सेफ्टी हो...नई टेक्नोलॉजी लाने में पीएम हमारा मार्गदर्शन करते हैं।

Credit: RailMinIndia

रेल मंत्री ने और क्या कहा?

रेल मंत्री ने कहा- हर तरीके से प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही व्यवस्थित तरीके से रेलवे के विकास के लिए हमें रास्ता दिखा रहे हैं।

Credit: RailMinIndia

Thanks For Reading!

Next: PM के रोड शो में उमड़ी भीड़, जानिए गुजरात को क्या मिला