Dec 17, 2022
उत्तर भारत में सियासी तौर पर सबसे अहम माने जाने वाले बिहार में साल 2015 में सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी लागू की थी।
Credit: -
1960 में बॉम्बे स्टेट से बाहर आने और अपने गठन के बाद गुजरात ने बैन जारी रखा और यह फिलहाल लागू है।
Credit: -
नागालैंड में भी शराब पर संपूर्ण बैन है, जहां पर यह प्रतिबंध 1989 के बाद से लगा हुआ है।
Credit: -
यह इकलौता केंद्र शासित क्षेत्र है, जहां शराब बड़े स्तर पर उपलब्ध नहीं होती है, मगर वहां पर इस पर पूर्ण प्रतिबंध है।
Credit: -
नॉर्थ ईस्ट के इस सूबे में मिजोरम लीकर (प्रोहिबिशन) एक्ट, 2019 में पास किया गया था, जबकि इस एक्ट ने चार साल पुराने एमएलपीसी एक्ट, 2014 को रीप्लेस किया था।
Credit: -
वैसे, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, तमिलनाडु और मणिपुर भी ऐसे सूबे हैं, जो आंशिक या फिर पूर्ण शराबबंदी पर प्रयोग कर चुके हैं।
Credit: -
रोचक बात है कि भारत में शराबबंदी लागू किए जाने के बाद भी यह जमीनी तौर पर सख्ती के साथ अमल में नहीं लाई जा सकी है।
Credit: -
Thanks For Reading!
Find out More