इन मुस्लिम शासकों ने तुड़वाए थे महादेव के मंदिर

Ayush Sinha

Aug 4, 2023

काशी विश्वनाथ मंदिर को वर्ष 1194 में को मुहम्मद गोरी ने लूट लिया और इसे तुड़वा दिया था।

Credit: PTI

लोगों ने फिर से बनवाया, मगर जौनपुर के सुल्तान महमूद शाह ने 1447 में इसे दोबारा तुड़वाया।

Credit: PTI

साल 1585 में मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ, शाहजहां ने 1632 में मंदिर को तोड़ने का आदेश दिया।

Credit: PTI

लोगों ने फिर से मंदिर बनवाया। जिसे 18 अप्रैल 1669 को औरंगजेब ने तोड़ने का आदेश दिया।

Credit: PTI

विश्वनाथ मंदिर को तोड़कर, ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण हुआ। मंदिर की कृतियों का उपयोग हुआ।

Credit: PTI

महारानी अहिल्याबाई ने बचे हुए काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार वर्ष 1777-80 में करवाया।

Credit: PTI

सोमनाथ मंदिर को सिंध के मुस्लिम सूबेदार अल जुनैद ने 725 ईस्वी में तुड़वा दिया था।

Credit: PTI

महमूद गजनवी ने वर्ष 1024 में सोमनाथ मंदिर पर हमला कर उसकी संपत्ति को लूट लिया था।

Credit: PTI

वर्ष 1297 अलाउद्दीन खिलजी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और लूट के बाद उसे तुड़वा दिया।

Credit: PTI

इस मंदिर को मुस्लिम शासकों ने 6 बार तुड़वाया। मुजफ्फरशाह, अहमद शाह और औरंगजेब शामिल था।

Credit: PTI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अलग थे भाषा-विचार पर स्वराज से सुषमा को हुआ प्यार, ऐसे बनी थी शादी की बात

ऐसी और स्टोरीज देखें