Feb 13, 2023

इन भारतीयों ने प्यार के लिए कर दिए अनोखे काम, यकीन करना मुश्किल

Prashant Srivastav

बनवा दिया ताजमहल का डुप्लीकेट

बुरहानपुर में आनंद प्रकाश चौकसे ने ताजमहल जैसा घर बनाकर अपनी पत्‍नी मंजूषा को गिफ्ट किया है।

Credit: ANI

सड़क पर लिखा ILOVE YOU

कोल्हापुर में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए 2.5 किलोमीटर तक सड़क पर I LOVE YOU पेंट से लिख दिया।

Credit: TOI

10 साल तक पत्नी को छुपाया

केरल में रहमान नामक शख्स सजीता ने 10 तक अपनी पत्नी को छुपाकर रखा था। लड़की के मां-बाप ने मरा मान लिया था

Credit: TOI

पत्नी का बना दिया सिलकॉन पुतला

कोलकाता के तपस शांडिल्य ने पत्नी का सिलिकॉन का पुतला बनवा दिया। कोरोना में उनकी मौत हो गई थी। इस पर करीब 2.5 लाख रुपये खर्च हुए।

Credit: TOI

मृत पत्नी का सपना किया पूरा

कर्नाटक में श्रीनिवास गुप्ता ने गृह प्रवेश के लिए मृतक पत्नी का पुतला बनवा दिया। और उसके बाद नए घर में प्रवेश किया।

Credit: ANI

इजहार का बदला तरीका

वैलेंटाइन डे पर इजहार के तरीके बदले हैं। और तकनीकी से ये चीजें आसान हुई हैं।

Credit: iStock

यहां बना पहला वैलेंटाइन डे कार्ड

ऐसा माना जाता है कि दुनिया का पहला वैलेंटाइन डे कार्ड फ्रांस में बनाया गया था।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दिलचस्प है इन नेताओं की प्रेम कहानी, पहली ही नजर में हुआ था इश्क़