तवांग में इन सैनिकों ने चीन को सिखाया सबक, जानें बहादुरी के किस्से

Dec 14, 2022

By: प्रशांत श्रीवास्तव

तवांग में तीन ब्रिगेड के सैनिक थे तैनात

रिपोर्ट्स के अनुसार अरूणाचल प्रदेश के तवांग में जाट रेजिमेंट, सिख लाइट इंफैट्री, जे एंड के राइफल्स के जवानों ने चीनी सैनिकों के साथ लोहा लिया।

Credit: Twitter

225 साल पुराना है इतिहास

जाट रेजिमेंट का भारत में 1795 से इतिहास से शुरू होता है। और यह 1839 से युद्ध में शौर्य का पराक्रम दिखा रही है।

Credit: BCCL

चीन के सैनिकों को घेर कर मारा

सिख लाइट इंफेन्ट्री का वैसे तो इतिहास 1857 से शुरू होता है लेकिन 1944 में उसे मौजूदा नाम मिला।

Credit: Twitter

ड्रोन के साथ आए थे चीनी सैनिक

जम्मू और कश्मीर बटालियन के जवान भी मौके पर मौजूद थे। रिपोर्ट के अनुसार करीब 300 सैनिकों की भारतीय जवानों ने बुरी तरह पिटाई की है।

Credit: Twitter

जम्मू और कश्मीर राइफल्स का खास इतिहास

जम्मू और कश्मीर राइफल्स ऐसी बटालियन है जिसे अंग्रेजों ने डेवलप नहीं किया है। बल्कि उसे जम्मू और कश्मीर के राजा गुलाब सिंह ने तैयार किया और बाद में वह भारतीय सेना का हिस्सा बनी।

Credit: Twitter

तवांग पर चीन की टेढ़ी नजर

तवांग चीन और भूटान की सीमा पर स्थित है और यहां से भारत एलएसी के उस पार चीन पर नजर रखता है।

Credit: PTI

भारत चीन सीमा पर कर रहा है बड़ी तैनाती

अरूणाचल प्रदेश में चीन की बदनीयत को देखते हुए भारत पिछले कुछ समय से सेना और हथियारों की सीमा पर भारी तैनाती कर रहा है।

Credit: BCCL

सुखोई है तैनात

चीन से मुकाबला करने के लिए भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर भारत में सुखोई 30 MKI की भी तैनाती कर रखी है। जो ब्रह्मोस मिसाइल से अटैक करने में सक्षम है।

Credit: ANI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बागी, बगावत और बलिया, इसलिए है खास

ऐसी और स्टोरीज देखें