Nov 5, 2023
IAS-IPS की ये हैं सबसे बड़ी पोस्ट, इतने साल में होते हैं प्रमोट
अभिषेक गुप्ता
आईएएस-आईपीएस देश की टॉप जॉब्स मानी जाती हैं। आइए, जानते हैं इनमें रैकों के बारे में:
Credit: iStock
मसूरी में ज्वॉइनिंग (ट्रेनिंग) के बाद लोग आईएएस और आईपीएस बनते हैं।
Credit: iStock
दो साल की ट्रेनिंग के बाद एडीएम और एएसपी का पद मिलता है।
Credit: iStock
सामान्यतः पांच से छह साल में लोग डीएम और फिर एसपी बन जाते हैं।
Credit: iStock
14वें साल में डिविजनल कमिश्नर और डीआईजी बनाया जाता है।
Credit: iStock
17वें बरस में ज्वॉइंट सेक्रेट्री और आईजी की रैंक दी जाती है।
Credit: iStock
अफसरों को अगला प्रमोशन कुल 27 साल की सेवा के बाद मिलता है।
Credit: iStock
वे तब एडिश्नल सेक्रेट्री (केंद्र में) और एडीजी बना दिए जाते हैं।
Credit: iStock
29-30 साल में सेक्रेट्री (आईएएस) और फिर डीजी (आईपीएस) का पद मिलता है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: सचिन पायलट-सारा अब्दुल्ला: एक खूबसूरत प्रेम कहानी का दुखद अंत
ऐसी और स्टोरीज देखें