अंतरिक्ष में न हवा है न इंटरनेट, फिर कैसे अंतरिक्ष यात्रियों से हो जाती है बात

Shishupal Kumar

Jan 8, 2024

अंतरिक्ष में जाना आज की तारीख में उतना मुश्किल नहीं रह गया है

Credit: canva/pixabay

सूर्य पर भारत की नजर

स्पेस स्टेशन में हमेशा अंतरिक्ष यात्री रहते हैं, जो रिसर्च में जुटे रहते हैं

Credit: canva/pixabay

चांद पर सालों पहले अमेरिका इंसानों को भेज चुका है, मंगल पर भी जाने की तैयारी है

Credit: canva/pixabay

ऐसे में सवाल है कि जब अंतरिक्ष में हवा है नहीं, इंटरनेट है नहीं, टावर है नहीं

Credit: canva/pixabay

तो अंतरिक्ष यात्रियों से बात कैसे होती है, धरती पर बैठकर उनसे डिटेल कैसे लिया जाता है

Credit: canva/pixabay

ट्रांसमिटर>नेटवर्क>रिसीवर इनकी मदद से अंतरिक्ष में कम्युनिकेशन सिस्टम काम करता है

Credit: canva/pixabay

अंतरिक्षयात्रियों से बात करने के लिए, कमांड देने के लिए धरती पर कई बड़े एंटीना लगे हैं

Credit: canva/pixabay

एंटीना लगभग 230 फुट के हैं, हाई फ्रीक्वेंसी की वजह से 200 करोड़ मील तक बात हो सकती है

Credit: canva/pixabay

अभी NASA रेडियो वेव का इस्तेमाल करती है, भविष्य के लिए इन्फ्रारेड लेजर ॉपर काम हो रहा है

Credit: canva/pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: लक्षद्वीप में कितनी है मुस्लिमों की आबादी?

ऐसी और स्टोरीज देखें