Nov 25, 2023
Credit: pixabay
बाजार में मिलने वाली मिर्च में एक सामान्य तरह का तीखापन होता है, जो खाने का स्वाद बढ़ता है
लेकिन इसी भारत में एक ऐसी मिर्च है, जिसे खाने के बारे में तो शायद ही कोई सोच सकता है
यह मिर्च इतनी तीखी होती है कि इसका इस्तेमाल हैंड ग्रेनेड तक बनाने में किया जाता है
देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में पैदा होने भूत झोलकिया मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कहा जाता है
. इस मिर्च की पहचान 'घोस्ट चिली' के नाम से भी है। यह मिर्च देश में असम, मणिपुर और नगालैंड में पैदा की जाती है
पुणे की हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैबोरेट्री ने इस मिर्च से हैंड ग्रेनड तैयार किया है
इस हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल भीड़ और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है
Credit: BCCL
इस हैंड ग्रेनड के फटते ही धुआं निकलता है और आस-पास मौजूद लोगों के शरीर में जलन शुरू हो जाती है
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स