Nov 25, 2023

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च, जिससे बनता है 'ग्रेनेड'

Shishupal Kumar

अक्सर हम अपने खानों में मिर्च का इस्तेमाल करते हैं, इससे खाने में तीखापन आता है

Credit: pixabay

सबसे खतरनाक ड्रोन

खाने का स्वाद

बाजार में मिलने वाली मिर्च में एक सामान्य तरह का तीखापन होता है, जो खाने का स्वाद बढ़ता है

Credit: pixabay

मिर्च की सबसे खतरनाक प्रजाति

लेकिन इसी भारत में एक ऐसी मिर्च है, जिसे खाने के बारे में तो शायद ही कोई सोच सकता है

Credit: pixabay

बनता है हैंड ग्रेनेड

यह मिर्च इतनी तीखी होती है कि इसका इस्तेमाल हैंड ग्रेनेड तक बनाने में किया जाता है

Credit: pixabay

भूत झोलकिया मिर्च

देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में पैदा होने भूत झोलकिया मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कहा जाता है

Credit: pixabay

घोस्ट चिल्ली के नाम से प्रसिद्ध

. इस मिर्च की पहचान 'घोस्ट चिली' के नाम से भी है। यह मिर्च देश में असम, मणिपुर और नगालैंड में पैदा की जाती है

Credit: pixabay

यहां बना हैंड ग्रेनेड

पुणे की हाई एनर्जी मैटेरियल रिसर्च लैबोरेट्री ने इस मिर्च से हैंड ग्रेनड तैयार किया है

Credit: pixabay

भीड़ के खिलाफ इस्तेमाल

इस हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल भीड़ और उपद्रवियों को तितर-बितर करने के लिए किया जाता है

Credit: BCCL

शरीर में जलन

इस हैंड ग्रेनड के फटते ही धुआं निकलता है और आस-पास मौजूद लोगों के शरीर में जलन शुरू हो जाती है

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काला चश्मा, पायलट सूट और एनर्जी भरा अंदाज...यूं पीएम मोदी ने स्वदेशी तेजस में भरी उड़ान

ऐसी और स्टोरीज देखें