दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट जो हवा में उड़ते ही कर जाता है ब्लास्ट, नहीं हो पाया है सफल
शिशुपाल कुमार
Nov 19, 2023
सबसे बड़ा रॉकेट एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने बनाया है, यह मस्क का ड्रीम प्रोजेक्ट भी है
Credit: SpaceX
हवा में ही दुश्मन होंगे नष्ट
स्पेसएक्स का 400 फुट ऊंचा 'स्टारशिप' दुनिया का सबसे बड़ा और पावरफुल रॉकेट है
Credit: SpaceX
लेकिन यह हर बार असफल रहा है, अभी तक यह हवा में उड़ नहीं पाया है
Credit: SpaceX
पहली बार अप्रैल में इसकी लॉन्चिंग हुई थी, तब लॉन्चिंग के साथ ही यह विस्फोट कर गया था
Credit: SpaceX
पहली बार विफल रहने पर कंपनी ने कई सुधार किए, जिसके बाद 18 नवंबर को फिर से लॉन्च किया गया
Credit: SpaceX
दूसरी बार यह लॉन्च तो हुआ, लेकिन इससे पहले की कोई डाटा मिल पाता, हवा में ही ब्लास्ट कर गया
Credit: SpaceX
परीक्षण उड़ान के कुछ मिनट बाद ही बूस्टर और फिर अंतरिक्ष यान के साथ संपर्क टूट गया
Credit: SpaceX
बूस्टर ने स्टारशिप को अंतरिक्ष की ओर भेजा, लेकिन उड़ान भरने के 8 मिनट बाद संपर्क टूट गया
Credit: SpaceX
रॉकेट का सुपर हेवी पहला चरण बूस्टर अलग होने के तुरंत बाद मैक्सिको की खाड़ी के ऊपर फट गया
Credit: SpaceX
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: इंदिरा कभी कहलाईं 'गूंगी गुड़िया', फिर यूं बनकर उभरी थीं 'आयरन लेडी'
ऐसी और स्टोरीज देखें