Mar 10, 2023

भारत की रेलवे लाइन का मालिक ब्रिटेन

Amit Mandal

यवतमाल की शकुंतला रेलवे

ये रेलवे लाइन महाराष्ट्र में यवतमाल और मुर्तिजापुर के बीच है और इसका नाम है शकुंतला रेलवे।

Credit: iStock

​ब्रिटिश राज के दौरान बनाया गया

यह 190 किलोमीटर लंबी छोटी लाइन वाली रेलवे लाइन है जिसे ब्रिटिश राज के दौरान बनाया गया था।

Credit: iStock

​द ग्रेट इंडियन पेनिन्सुलर रेलवे

द ग्रेट इंडियन पेनिन्सुलर रेलवे (GIPR), जो औपनिवेशिक काल के दौरान पूरे मध्य भारत में चलती थी, इस ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन करती है।

Credit: iStock

​राष्ट्रीयकरण में रूट नजरअंदाज

1952 में जब रेलवे का राष्ट्रीयकरण हुआ तो इस रूट को नजरअंदाज कर दिया गया था।

Credit: iStock

​ रेल की पटरियां लगाने वाली कंपनी मालिक

19वीं सदी में जिस कंपनी ने रेल की पटरियां लगाईं, वह आज भी उनकी मालिक है।

Credit: iStock

​ब्रिटिश कंपनी को 1 करोड़ रुपये देता है भारत

भारत अभी भी यहां ट्रेनों के संचालन के लिए इस ब्रिटिश कंपनी को 1 करोड़ रुपये देता है।

Credit: Timesnow Hindi

​किलिक-निक्सन ने की स्थापना

1910 में एक निजी ब्रिटिश कंपनी किलिक-निक्सन ने शकुंतला रेलवे की स्थापना की।

Credit: iStock

​रोजाना सिर्फ एक राउंड ट्रिप ​

शकुंतला रेलवे अभी भी नैरो गेज रूट पर रोजाना सिर्फ एक राउंड ट्रिप संचालित करती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 60 साल के ससुर के साथ भाग गई 21 साल की बहू, वैलेंटाइन के दिन पति को दी धोखा