Oct 20, 2023

जगन्नाथ मंदिर के रहस्मयी रत्न भंडार में भरा है सोना ही सोना, 38 साल से है बंद

शिशुपाल कुमार

देश में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां रहस्यमयी खजाने की बात कही जाती रही है

Credit: pixabay

कहीं का रहस्य सामने आ चुका है तो कहीं का आज भी छुपा हुआ है

Credit: pixabay

ऐसा ही एक रहस्मयी रत्न भंडार जगन्नाथ मंदिर में है, जिसमें सोना ही सोना है

Credit: SJTA_Puri

जगन्नाथ पुरी का रत्न भंडार आखिरी बार साल 38 साल पहले खोला गया था

Credit: wikipedia

इसमें भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के कीमती आभूषण और खाने-पीने के बर्तन हैं

Credit: SJTA_Puri

ये वो चीजें हैं, जो 12वी सदी के आसपास राजाओं और भक्तों ने मंदिर में चढ़ाए थे

Credit: wikipedia

1978 में इसे खोलने के समय रत्न भंडार में करीब साढ़े 12 हजार भरी सोने के गहने थे

Credit: wikipedia

जिनमें कीमती पत्थर जड़े हुए थे, साथ ही 22 हजार भरी से कुछ ज्यादा के चांदी के बर्तन थे

Credit: pixabay

साथ ही बहुत से और गहने थे, जिनका तब वजन नहीं किया गया

Credit: SJTA_Puri

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत ही नहीं... इन मुस्लिम देशों में भी रहते हैं सबसे ज्यादा हिंदू, TOP-5 में कौन-कौन

ऐसी और स्टोरीज देखें