जिस मिसाइल से खौफ खाता है चीन, उससे लैस विध्वंसक युद्धपोत समुद्र में हो गया है तैनात
शिशुपाल कुमार
Oct 23, 2023
भारत चीन को चारों ओर से घेरने में लगा है, इसके लिए वो लद्दाख के पास जहां बेस बना चुका है
Credit: PTI
समुद्र में भी युद्धपोतों की संख्या बढ़ रही है, जिसमें भारत का सबसे खतरनाक मिसाइल लगे हैं
Credit: indian-navy
भारत ने इंफाल नाम का स्टील्थ विध्वंसक युद्धपोत उतार दिया है, यह ब्रह्मोस मिसाइल से लैस है
Credit: indian-navy
अब बताने की जरूरत तो है नहीं कि चीन ब्रह्मोस मिसाइल से कितना खौफ खाता है
Credit: indian-navy
इस मिसाइल की तोड़ चीन समेत दुनिया के किसी देश के पास नहीं है
Credit: PTI
इसकी अचूक मारक क्षमता और परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता सबसे खतरनाक बना देती है
Credit: PTI
यह युद्धपोत सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल और मीडियम रेंज सरफेस टू एयर बराक-8 मिसाइल से लैस है
Credit: indian-navy
इसमें पानी के अंदर युद्ध करने के लिए स्वदेशी एंटी-सबमरीन वेपन और सेंसर लगे हैं
Credit: indian-navy
यह भारत के सबसे बड़े विध्वंसकों में एक है। इसकी कुल लंबाई 164 मीटर और क्षमता 7500 टन है
Credit: indian-navy
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: रेड सिग्नल जंप कर जाए ट्रेन, तो कैसे बचेगी यात्रियों की जान?
ऐसी और स्टोरीज देखें