Oct 2, 2023

मर्द एक और पत्नी 18, साथ में 3 मंगेतर भी; ठगों का बाप है रमेश स्वान

शिशुपाल कुमार

आपने एक से एक ठगों की कहानी सुनी होगा, लेकिन रमेश स्वान ठगों का बाप माना जाता है

Credit: IANS

ओडिशा का रमेश स्वान के कई नाम हैं, जिसमें से एक बिधु प्रकाश भी है

Credit: BCCL

इसने 10 राज्यों में 18 शादियां की, जिसमें डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कमांडेंट शामिल है

Credit: Twitter

इसके अलावा 3 मंगेतर भी है, साथ ही कई और महिलाओं के साथ इसके चक्कर भी चल रहे थे

Credit: representational-pixabay

रमेश के निशाने पर अमूमन 40 साल के करीब पहुंचने वाली सिंगल विमन होतीं

Credit: pixabay

रमेश शादी करता और पत्नी से पैसे वसूलकर ऐश मौज करते रहता

Credit: pixabay

स्वान ने सिर्फ शादी करके ही लोगों को नहीं ठगा, उसे बैकों के साथ भी धोखाधड़ी की है

Credit: pixabay

एडमिशन के नाम पर छात्रों से भी करोड़ों लूटता, दहेज के नाम पर लाखों लेता

Credit: Twitter

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वान ने 10 राज्यों में कम से कम 27 महिलाओं से शादी रचाई है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: गांधी जी की वो 'ख्वाहिश' जो रह गई अधूरी

ऐसी और स्टोरीज देखें