Nov 26, 2022
तेजस्वी यादव और राजश्री दिल्ली में एक ही स्कूल में पढ़ते थे। दोनों को दोस्ती हो गई।
Credit: Facebook
तेजस्वी जब स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे तब दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते थे। राजश्री भी उसी कॉलोनी में रहती थीं।
Credit: Facebook
दोनों फ्रेंड्स कॉलोनी रहते थे। इसलिए मिलने जुलने का सिलसिला बढ़ गया। जिससे दोस्ती गहरी होती गई।
Credit: Facebook
तेजस्वी का झुकाव क्रिकेट की ओर बढ़ गया। वह क्रिकेट खेलने पर ज्यादा ध्यान देने लगे। लेकिन दोस्ती बरकरार रही।
Credit: Facebook
समय के साथ दोनों धीरे-धीरे इतने करीब आ गए कि दोस्ती प्यार में बदल गई।
Credit: Facebook
तेजस्वी यादव और राजश्री दिल्ली के डीपीएस आरकेपुरम में पढ़ाई करते थे।
Credit: Facebook
तेजस्वी यादव प्यार को रिश्ते में बदलना चाहते थे। लेकिन वे चाहते थे कि माता-पिता की मर्जी से शादी हो। उन्होंने लालू-राबड़ी से यह बात शेयर की। दोनों राजी हो गए।
Credit: Facebook
राजश्री का असली नाम रशेल है। शादी के बाद लालू प्रसाद यादव ने बहू का नाम राजश्री यादव रखा। राजश्री हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता बिजनेसमैन हैं।
Credit: Facebook
शादी के बाद राजश्री ने खुलासा किया कि सबसे पहले तेजस्वी यादव ने उन्हें प्रपोज दिया।
Credit: Facebook
Thanks For Reading!