Dec 13, 2022
BY: प्रशांत श्रीवास्तवतवांग पश्चिमी अरूणाचल प्रदेश में चीन और भूटान की सीमा पर स्थित है। इसे धरती पर छिपा हुआ स्वर्ग कहा जाता है।
Credit: iStock
तवांग ता और वांग शब्दों से मिलकर बना है। ता का मतलब घोड़ा होता है और वांग का मतलब चयन होता है। बौद्ध धर्मी में मान्यता है कि मीरा लामा के घोड़े ने इस जगह को खोजा था।
Credit: iStock
सांगेस्तर सो झील को ही माधुरी झील कहा जाता है। इसका निर्माण साल 1950 में आए एक भूकंप के बाद हुआ था। कोयला फिल्म की शूटिंग के बाद इस झील का नाम अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नाम पर पड़ गया।
Credit: Government-of-Arunachal-Pradesh
तवांग में एशिया का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा बौद्ध मठ है। इस जगह की खोज साल 1680-81 के दौरान की गई थी।
Credit: iStock
तवांग से 40 किलोमीटर दूर नूरानांग झरना है, जो पूरी तरह से दुधिया है। इसकी खूबसूरती देखते बनती है।
Credit: iStock
तवांग से 45 किलोमीटर दूर तारा देवी की विशाल प्रतिमा है। जिसका बौद्ध धर्म में अहम महत्व है।
Credit: Twitter
भारत और चीन के बीच साल 1962 में हुए युद्ध के दौरान शहीद हुए सैनिकों की याद में युद्ध स्मारक भी बनाया गया है। जो वीर सैनिकों के शौर्य की याद दिलाता है।
Credit: iStock
तवांग पहुंचने के लिए सबसे नजदीक असम का तेजपुर एयरपोर्ट हैं, जहां से वह करीब 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा गुवाहाटी एयरपोर्ट से भी वहां पहुंचा जा सकता है।
Credit: Government-of-Arunachal-Pradesh
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स