Jul 17, 2023
तख्ते ताऊस : ऐसा सिंहासन जिसपर कोई भी चैन से बैठ नहीं सका
शिशुपाल कुमार
तख्ते ताऊस इतिहास का सबसे कीमती सिंहासन माना जाता है।
Credit: wikipedia
तख्ते-ए-ताऊस सिंहासन को मयूर सिंहासन भी कहा जाता है
Credit: wikipedia
तख्ते-ए-ताऊस को शाहजहां ने बनवाया था, लेकिन वो इस पर बैठकर ज्यादा दिन शासन नहीं कर पाया
Credit: wikipedia
उसके छोटे बेटे औरंगजेब ने धावा बोल दिया और शाहजहां को कैद कर दिया गया
Credit: wikipedia
इसके बाद औरंगजेब इस सिंहासन पर बैठा, लेकिन कभी चैन से शासन नहीं किया, युद्ध में फंसा रहा
Credit: wikipedia
औरंगजेब के बाद मुहम्मद शाह रंगीला इस सिंहासन पर बैठा
Credit: wikipedia
इसके शासन के कुछ दिनों के अंदर ही नादिर शाह ने दिल्ली पर हमला बोल दिया
Credit: wikipedia
और मयूर सिंहासन अपने साथ लेकर ईरान चला गया
Credit: wikipedia
नादिर शाह भी इस पर बैठकर राज न कर सका और उसकी हत्या कर दी गई
Credit: wikipedia
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Seema Haider: क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर, सामने आईं ये खुफिया बातें!
ऐसी और स्टोरीज देखें