Oct 16, 2023
Credit: pixabay
क्या आपको पता है कि ताजमहल की मजबूती के पीछे कुएं और खास किस्म की लकड़ी है
शाहजहां ने ताजमहल को खास वास्तुकला की वजह से यमुना नदी के एकदम किनारे बनवाया था
इतिहासकार बताते हैं कि ताजमहल की नींव में 50 कुएं हैं और इमारत का पूरा वजन इन कुओं पर ही टिका है
इन कुओं को इस तरह बनाया गया था कि यमुना नदी के पानी से इन्हें नमी मिलती रहती है जो मजबूती बढ़ाते हैं
ताजमहल के निर्माण के वक्त इन कुओं में आबनूस और महोगनी की लकड़ियों के खास किस्म के लट्ठे डाले गए थे
कहते हैं कि अंदर की लकड़ी को जितनी नमी मिलेगी वो उतनी ही मजबूत रहेंगी, जिससे नींव मजबूत बनी रहेगी
यदि ताजमहल के बगल में यमुना नदी नहीं होती तो लकड़ी को मजबूती नहीं मिलती और ताजमहल इतने साल ना चल पाता
क्योंकि यह खास लकड़ी नदी के पानी से नमी सोखती है जो इसकी मजबूती बढ़ाने में अभी तक कारगर है
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स