Jul 10, 2023

​स्वामी विवेकानंद को था अपनी मौत का आभास, 31 बीमारियों के थे शिकार!​

Ravi Vaish

स्वामी विवेकानंद के ज्ञान, अमेरिका में आयोजित धर्म संसद में भाषण को दुनिया याद करती है

Credit: BCCL

​उन्होंने विश्व को हिंदुत्व और आध्यात्म का पाठ पढ़ाया, युवाओं को सफलता का मूल मंत्र दिया​

Credit: BCCL

Great Mahatma Gandhi !

लेकिन स्वामी विवेकानंद ने महज 39 साल की अल्प आयु में अपना जीवन त्याग दिया था

Credit: BCCL

कहते हैं कि विवेकानंद को अपनी मौत का आभास पहले से ही हो गया था

Credit: BCCL

स्वामी विवेकानंद कम उम्र में ही बीमारियों की चपेट में आ गए थे

Credit: BCCL

बांग्ला लेखक मणिशंकर का कहना था कि विवेकानंद एक नहीं 31 बीमारियों के शिकार थे

Credit: BCCL

लेखक ने अपनी किताब 'द मॉन्क ऐज मैन' में स्वामी विवेकानंद की बीमारियों का जिक्र किया है

Credit: BCCL

लिखा है-वो अनिद्रा, मलेरिया, मधुमेह, किडनी, लिवर और दिल समेत 31 बीमारियों से पीड़ित थे

Credit: BCCL

विवेकानंद ने बीमारी को लेकर कहा था-'ये बीमारियां मुझे 40 साल भी पार नहीं करने देंगी'

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजनीति के साथ रोमांस में भी माहिर हैं लालू! राबड़ी को यूं थमाया था गुलाब

ऐसी और स्टोरीज देखें