Jan 18, 2023

करोड़ों की दौलत छोड़ बन गई संन्यासी, 8 साल की देवांशी त्याग चुकी है रात का खाना

Prashant Srivastav

हीरा कारोबारी की बेटी हैं देवांशी

सूरत के हीरा व्यापारी संघवी मोहन भाई की पोती और धनेश-अमी बेन की 9 साल की बेटी देवांशी है। जिन्होंने संन्यासी बनने का फैसला किया है। (PIC: TOI)

Credit: BCCL

5 भाषाओं की जानकार

रिपोर्टस के अनुसार देवांशी 5 भाषाओं की जानकार हैं। 4 महीने की थी तभी से रात का भोजन का त्याग दिया था। PIC- TOI

Credit: BCCL

कभी नहीं देखा टीवी

देवांशी ने कभी टीवी और मोबाइल फोन नहीं चलाया है।PIC-TOI

Credit: BCCL

इन चीजों की एक्सपर्ट

देवांशी भरतनाट्यम ,संगीत और स्केटिंग में एक्सपर्ट हैंPIC-TOI

Credit: BCCL

परिवार जीता है सिंपल लाइफ

दिवांशी के मां-बाप भी सिंपल लाइफ जीते हैं। जबकि उनका करोड़ों का हीरा का कारोबार है।PIC-TOI

Credit: BCCL

याद हैं कई ग्रंथ

देवांशी को वैराग्य शतक और तत्वार्थ के अध्याय जैसे महाग्रंथ याद हैं।PIC-TOI

Credit: BCCL

निकाली गई वर्षीदान यात्रा

सूरत में देवांशी की वर्षीदान यात्रा निकाली गई ।PIC-TOI

Credit: BCCL

गुरुओं से ली धार्मिक शिक्षा

2 साल की उम्र से धार्मिक शिक्षा लेनी लगी थीं।PIC-TOI

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: एक्सप्रेस-वे पर पुलिस नहीं ये करेंगे निगरानी,आपको इन बातों का रखना होगा ध्यान