दुनिया का इकलौता फूल, जो निकाल देता है सूरज की हेकड़ी

प्रांजुल श्रीवास्तव

Oct 3, 2023

हमारी पृथ्वी कई तरह के फूलों और पौधों से भरी हुई है।

Credit: freepik

हर पौधे या फूल का अपना एक महत्व है और उनका इस्तेमाल भी उसी प्रकार किया जाता है।

Credit: freepik

दुनिया में एक फूल ऐसा भी है जो सौर्य विकिरण को सोखने का काम करता करता है।

Credit: freepik

यह बात चौंकाने वाली भले ही हो, लेकिन है सौ फीसदी सच्ची।

Credit: freepik

सूरजमुखी का पौधा और फूल सौर्य विकिरण को तेजी से कम करता है।

Credit: freepik

सूरजमुखी की लटकती जड़ें सीजियम 137 और स्ट्रोंटियम 90 दोनों को पानी से बाहर खींचती हैं।

Credit: freepik

इसके बाद रेडियोधर्मी कचरे को भी साफ किया जाता है।

Credit: freepik

इसी कारण 1986 में चेरनोबिल आपदा के बाद रूस ने बड़ी संख्या में सूरजमुखी के पौधे लगाए थे।

Credit: freepik

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे हुआ था RAW का गठन, इस वजह से दुनिया करती है सलाम

ऐसी और स्टोरीज देखें