Sep 16, 2023

प्रोफाइल- टॉप, स्टेटस- हाई पर 'जड़ें और दिल जमीन से जुड़े'...ऐसी हैं सुधा मूर्ति

अभिषेक गुप्ता

सुधा मूर्ति एक मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता और लेखिका हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हालांकि, मूर्ति की इससे बड़ी और असल पहचान सादगी है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

सरल भाषा में समझें तो उन्हें सादगी का पर्याय कहा जा सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

पद्म अवॉर्ड्स से सम्मानित मूर्ति का नाता दमदार परिवार से है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इन्फोसिस फाउंडेशन के संस्थापक नारायण मूर्ति उनके पति हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फैशन डिजाइनर बेटी अक्षता मूर्ति हैं, जिनके पति ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

यही नहीं, वह औद्योगिक जगत में भी बड़ा नाम मानी जाती हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फिर भी वह सिंपल रहती हैं और यही चीज लोगों का दिल जीतती है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

लोग उनके जमीन से जुड़े होने वाले भाव से बेहद प्रभावित रहे हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

कुछ समय पहले पोंगल के दौरान उनका एक फोटो सामने आया था।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हाई प्रोफाइल होने के दौरान भी तब वह जमीन पर नंगे पैर बैठी दिखी थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

औरतों की भीड़ के बीच तब वह जमीन पर बैठकर खाना पका रही थीं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

मूर्ति का यह फोटो बहुत वायरल हुआ था। उनकी तब बड़ी तारीफ हुई थी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोने-चांदी के बर्तनों का अब क्या होगा, जिसमें विदेशी मेहमानों ने खाया था खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें