Sep 15, 2023

भारत के इस कुएं से निकलती है 474 KM लंबी नदी, उगलती है सोना

शिशुपाल कुमार

भारत के झारखंड राज्य में एक नदी, जिसका उद्गम स्थल एक कुआं है

Credit: NBT

है न विचित्र बात, लेकिन ये सच है और इस नदी का नाम स्वर्णरेखा नदी है

Credit: wikipedia

स्वर्ण रेखा नदी सोना उगलने के लिए जानी जाती है, इसके पानी में सोने के कण मिलते हैं

Credit: pixabay

स्वर्णरेखा नदी का उद्गम स्थल रांची से करीब 16 KM दूर पांडु गांव स्थित रानी चुआं है

Credit: NBT

गर्मी के मौसम में भी इस कुएं का जलस्तर जमीन के लेवल पर बना रहता है

Credit: nbt

इस कुएं से पानी बाहर निकलकर, खेतों से बहते हुए ये करीब 2 KM दूर बांधगांव पहुंचता है

Credit: wikipedia

रानी चुआं का पानी इसी गांव से नदी का रूप धारण कर आगे जाकर स्वर्णरेखा नदी बन जाती है

Credit: wikipedia

.स्वर्णरेखा नदी झारखंड ओडिशा और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से गुजरती है

Credit: wikipedia

474 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद स्वर्णरेखा नदीं समुद्र में मिल जाती है

Credit: wikipedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अयोध्या में तेजी से बन रहा राम मंदिर, इन तस्वीरों को देख खुश हो जाएंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें