किशोर जोशी
Dec 15, 2022
उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में मौजूद एक रेलवे स्टेशन है, जिसका नाम फफूंद रेलवे स्टेशन है. यह औरेया जिले और दिबियापुर जिले के बीच पड़ता है।
Credit: Twitter-ratnshikha
काला बकरा रेलवे स्टेशन पंजाब के जालंधर में पड़ता है. यह जगह पूर्व भारतीय सैनिक गुरबचन सिंह के लिए प्रसिद्ध है।
Credit: Twitter-_priyasaini9_
होशंगाबाद जिले में भोपाल और इटारसी के बीच पड़ने वाले 'सहेली' नाम का रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म हैं।
Credit: Twitter-_priyasaini9_
राजस्थान के जोधपुर में BAP नाम से रेलवे स्टेशन है। इसके पास जोधपुर प्रमुख रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं।
Credit: Twitter-HarbirSinghSuri
हरियाणा में पानीपत के नजदीक एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम है- 'दिवाना' रेलवे स्टेशन जो उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन में आता है। इस स्टेशन पर दो प्लेटफार्म हैं।
Credit: Twitter-HarbirSinghSuri
जोधपुर में 'साली' रेलवे स्टेशन है. ये अजमेर से करीब 53 किमी दूर है। ये उत्तरी-पश्चिम रेलवे से जुड़ा है।
Credit: Twitter-HarbirSinghSuri
दक्षिण-मध्य रेलवे में विजयवाड़ा डिवीजन के के तहत आने वाले बीबीनगर रेलवे स्टेशन भी अपने नाम की वजह से मशहूर है। तेलंगाना में पड़ने वाला यह स्टेशन गुंटूर और सिकंदराबाद के बीच है।
Credit: Twitter-ygoel
नाना रेलवे स्टेशन राजस्थान के उदयपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है जिस पर केवल दो एक्सप्रेस ट्रेनें रुकती हैं। ये स्टेशन उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर डिवीजन में है
Credit: Twitter-HarbirSinghSuri
हल्काट्टा शरीफ रेलवे स्टेशन कलबुर्गी जिले में है जो इसे भारत के कर्नाटक राज्य का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बनाता है।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स