Jan 7, 2023

तो खत्म हो जाएगा जोशीमठ का अस्तित्व? डरावनी हैं तस्वीरें

किशोर जोशी

जमीन से निकल रहा है पानी

जोशीमठ में लगातार हालात विकट होते जा रहे हैं और जमीन तथा लोगों के घरों की दीवारों से पानी निकलने लगा है।

Credit: ANI

600 परिवारों पर संकट

जोशीमठ में भू धंसाव के चलते 600 से अधिक परिवारों के अस्तित्व पर संकट आ गया है। जन जीवन पर मंड़राते संकट के बीच लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पुनर्वास किया जा रहा है।

Credit: ANI

कई परिवारों को किया गया शिफ्ट

आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गयी हैं और करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है ।

Credit: ANI

मारवाड़ी इलाका सबसे अधिक प्रभावित

मारवाड़ी इलाका सबसे अधिक प्रभावित है, जहां तीन दिन पहले एक जलभृत फूटा था। क्षेत्र के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि जलभृत से पानी का बहाव लगातार जारी है ।

Credit: ANI

लोगों ने निकाला था जुलूस

संकट से जूझ रहे लोगों ने कुछ दिन पहले मशाल जुलूस निकालकर सरकार से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की।

Credit: ANI

परियोजनाओं पर रोक

‘चारधाम ऑल वेदर रोड' और एनटीपीसी की पनबिजली परियोजना जैसी बड़ी परियोजनाओं से संबंधित सभी निर्माण गतिविधियों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।

Credit: ANI

झुकने लगी हैं इमारतें

जोशीमठ में कई होटल झुक गए हैं जबकि शुक्रवार शाम को ही एक मंदिर ढह गया था।

Credit: ANI

घरों में चौड़ी हुई दरारें

जोशीमठ के कई घरों में लंबी-लंबी दरारें आ गई हैं जिसकी वजह से लोग पुश्तैनी घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

Credit: ANI

लोगों की मांग

इस बीच, पुनर्वास की मांग को लेकर लोगों ने शुक्रवार को जोशीमठ के तहसील कार्यालय पर धरना दिया।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: बॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती है Manoj Tiwari की बेटी