Jan 2, 2025

इस युद्ध ने बदल दी अंग्रेजों की किस्मत, भारत में हो गया एकछत्र राज

Alok Rao

प्लासी में लड़ा गया युद्ध

प्लासी का युद्ध, 23 जून, 1757 को उत्तर-पूर्वी भारत के प्लासी में लड़ा गया।

Credit: nam-ac-uk

सिराजुद्दौला से हुई लड़ाई

यह युद्ध अंग्रेजों और बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला के बीच लड़ा गया।

Credit: nam-ac-uk

क्लाइव की अगुवाई में हुआ युद्ध

इस युद्ध में रॉबर्ट क्लाइव की अगुवाई में ब्रिटिश सेना ने जीत हासिल की।

Credit: nam-ac-uk

बड़ी शक्ति बन गए अंग्रेज

इस जीत के बाद, ब्रिटिश भारत में सबसे बड़ी आर्थिक और सैन्य शक्ति बन गए।

Credit: nam-ac-uk

मीर जाफर ने की गद्दारी

इस युद्ध में सिराजुद्दौला के सेनापति मीर जाफर ने उनके साथ गद्दारी की।

Credit: nam-ac-uk

युद्ध की सारी रणनीति बता दी

युद्ध की सारी रणनीति उसने अंग्रेजों को बता दी, जिसकी वजह से सिराजुद्दौला की हार हुई।

Credit: nam-ac-uk

अंग्रेजों के पैर जम गए

प्लासी युद्ध में अंग्रेजों की जीत ने उनके पांव भारत में जमा दिए, उनका एकछत्र राज हो गया।

Credit: nam-ac-uk

मीरान ने की सिराजुद्दौला की हत्या

मीर जाफर के बेटे मीरान और उसके साथियों ने जेल में सिराजुद्दौला की हत्या की।

Credit: nam-ac-uk

300 लोगों की हत्या कराई

मीरान अपने दुश्मनों को छोड़ता नहीं थी, उसने करीब 300 लोगों की हत्याएं कराईं।

Credit: nam-ac-uk

Thanks For Reading!

Next: कौन है देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री, कौन सबसे 'गरीब' सीएम?