बेहद भव्य और विशाल होगा तमाम आकर्षणों से भरा मध्य प्रदेश का 'श्री हनुमान लोक'
Ravi Vaish
Aug 24, 2023
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में श्री हनुमान जी का बेहद विशाल और भव्य मंदिर बनने जा रहा है
Credit: Twitter
छिंदवाड़ा के जामसांवली में 26.50 एकड़ भूमि में बनने वाली हनुमान लोक बेहद भव्य होगा
Credit: Twitter
प्रवेश द्वार मराठवाड़ा वास्तुकला से प्रेरित होगा, दो चरणों में 314 करोड़ रुपये खर्च होंगे
Credit: Twitter
हनुमान जी की बाल लीलाओं को दर्शाते कलाकृतियों और चित्रों से चिरंजीवी पथ का निर्माण होगा
Credit: Twitter
मंदिर के दूसरे प्रांगण में हनुमान जी के भक्ति रूप की मूर्तियां और कलाकृतियां बनेंगी
Credit: Twitter
यहां प्रसाद, पूजन सामग्री, माला और भोजन व्यवस्था के लिए करीब 120 पक्की दुकानें बनेंगी
Credit: Twitter
प्रशासनिक कार्यालय का निर्माण होगा, जिसमें कम्युनिटी सेंटर, जन सुविधाएं, टिकट कांउटर रहेगा
Credit: Twitter
अष्टसिद्धि केंद्र एवं संस्कृत विद्यालय, योगशाला प्रवचन हॉल एवं ओपन एयर थियेटर बनेगा
Credit: Twitter
मंदिर के पास नदी तट का सौंदर्यीकरण, वॉटर फ्रंट पाथ-वे एवं सिटिंग एरिया भोजनालय एवं गौशाला
Credit: Twitter
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: भगवान होते हैं या नहीं...इस पर क्या हैं विकास दिव्यकीर्ति के विचार? जानिए
ऐसी और स्टोरीज देखें