Nov 15, 2022

प्यार का कत्ल, लाश के 35 टुकड़े, श्रद्धा-आफताब के इश्क की खूनी दास्तान!

किशोर जोशी

खूनी आफताब है फूड ब्लॉगर

आफताब अमीन फूड ब्लॉगर है। इंस्टाग्राम पर उसका पर्सनल अकाउंट द हंगरी छोकरो के नाम से है

Credit: instagram

मलाड़ की रहने वाली थी श्रद्धा

26 साल की श्रद्धा वॉकर मुंबई के मलाड की रहने वाली थी। यहां वह एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करती थी

Credit: Facebook

साथ रहने लगे थे श्रद्धा और आफताब

2019 में श्रद्धा और आफताब के साथ रहने पर घर वाले गुस्सा हुए तो श्रद्धा दिल्ली आ गई और दोनों यहां लिव में रहने लगे।

Credit: instagram

MNC में काम करती थी श्रद्धा

एक मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में में काम करने वाली श्रद्धा की मुलाकात यहीं पूनावाला से हुई। दोनों डेटिंग कर साथ रहने लगे।

Credit: Facebook

श्रद्धा को धोखा दे रहा था आफताब

शुरूआत में तो दोनों के बीच सब कुठ ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ समय बाद दोनों में खटपट होने लगी। दरअसल आफताब अन्य लड़कियों के साथ डेट कर रहा था।

Credit: Facebook

आफताब ने कर दिया मर्डर

श्रद्धा और आफताब में अक्सर लड़ाईयां होती थी जिसके बाद 18 मई को आफताब ने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या कर दी।

Credit: instagram

कर दिए शव के 35 टुकड़े

हत्या के बाद आफताब ने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें फ्रिज में रखा एवं एक के बाद एक कर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।

Credit: Twitter

हत्या के6 माह बाद हुई गिरफ्तारी

आफताब अमीन पूनावाला की गिरफ्तारी घटना के 6 माह बाद हुई है। पुलिस को श्रद्धा के शव के कटे हुए कुछ हिस्से मिले हैं

Credit: instagram

आधी रात को फेंकता था शव के टुकड़े

आरोपी आफताब श्रद्धा की हत्या करने के बाद वह शव के इन टुकड़ों को फेंकने के लिए आधी रात को निकला करता था।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: पंजाब में अब 'Gun Culture'पड़ेगा मंहगा, लगेगी 'लगाम'