Aug 3, 2023

समुद्र में अचानक रोकना पड़ जाए जहाज, तो कैसे लगेगा इमरजेंसी ब्रेक?

प्रांजुल श्रीवास्तव

आपने सड़क पर चलने वाले वाहनों में इमरजेंसी ब्रेक के बारे में तो सुना ही होगा।

Credit: Social-Media

​क्या आपने कभी सोचा है कि समुद्र में लाखों टन वजनी पानी के जहाजों को कैसे रोका जाता है।

Credit: Social-Media

दरअसल, पानी में Thrust Force काम करता है। यह किसी भी वस्तु पर ऊपर की ओर काम करता है।

Credit: Social-Media

इसमें बड़े-बड़े प्रोपेलर के कारण Thrust Force उत्पन्न होता है, जिससे जहाज चलते हैं।

Credit: Social-Media

इन्हें रोकने के लिए स्टारबोर्ड से पोर्ट की दिशा में मोड़ते हैं, जिससे गति धीमी हो जाती है।

Credit: Social-Media

जहाज के मुड़ जाने के बाद कप्तान प्रोपेलर को उल्टी दिशा में चलाता है, जिससे वह रुक जाता है।

Credit: Social-Media

इसके अलावा जहाजों में मौजूद मोटी जंजीर को भी इमरजेंसी में पानी में छोड़ दिया जाता है।

Credit: Social-Media

जंजीर समुद्र की सतह पर स्थित पत्थरों में धंस जाती है, जिससे जहाज आसानी से रुक जाता है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: दुनिया का सबसे खतरनाक जहर, एक बूंद भी मचा सकती थी तबाही