Jul 26, 2023

हिला सकती है हिंडन: आई बाढ़ तो गाजियाबाद-नोएडा में ऐसा होगा भयावह मंजर!

अभिषेक गुप्ता

उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से उसमें बाढ़ आ गई।

Credit: AP

यही वजह रही कि ग्रेटर नोएडा के सुतियाना गांव के पास सैकड़ों कारें डूब गईं।

Credit: AP

ओला के डंपिंग यार्ड में लगभग 350 गाड़ियों के डूबने से जुड़े फोटो-वीडियो भी आए।

Credit: AP

ये सभी कोरोना काल की रिकवरी की हुई कारें थीं, जो कि फिलहाल बंद पड़ी थीं।

Credit: AP

इस बीच, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए बने कुछ फोटोज भी सामने आए।

Credit: AP

इन तस्वीरों में दिखाया गया था कि अगर हिंडन रौद्र रूप अपना ले तो शहर डुबा देगी।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

हिंडन नदी जिन शहरों को प्रभावित कर सकती है, उनमें गाजियाबाद-नोएडा और ग्रेनो हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

जल स्तर बढ़ने और बाढ़ के चलते इन शहरों के कई रिहायशी इलाकों डूब सकते हैं।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

एआई फोटोज के जरिए जो नजारा है, वह सच में बेहद भयावह मालूम पड़ता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

फोटोज में साफ देखा जा सकता है कि पानी का तेज वेग किस कदर प्रलय ला सकता है।

Credit: टाइम्स नाउ ब्यूरो

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अटल बिहारी वाजपेयी लड्डू और ठंडई के अलावा मछली-माँस भी खाते थे चाव से

ऐसी और स्टोरीज देखें