शिशुपाल कुमार
Jan 11, 2024
अभी दुनिया की सभी स्पेस एजेंसियां धातु से बनी सैटेलाइट लॉन्च करती है
Credit: pixabay
सैटेलाइट का मिशन जब खत्म हो जाता है तो वो अंतरिक्ष में कचरे के रूप में जमा हो जाता है
Credit: pixabay
जो कभी-कभी नए सैटेलाइट से टकरा भी जाता है, पृथ्वी पर भी कुछ हिस्सा गिर जाता है, गिरने का खतरा रहता है
Credit: pixabay
ऐसे में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और जापान की स्पेस एजेंसी ने एक ऐसे मिशन पर काम शुरू किया है, जिसमें सैटेलाइट लकड़ी से बनी होगी
Credit: Kyoto-University
2024 की गर्मियों तक लिग्नोसैट नामक दुनिया की पहली लकड़ी की सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा
Credit: JAXA
लिग्नोसैट, एक कॉफी मग के आकार की सैटेलाइट होने वाली है. मैगनोलिया लकड़ी से तैयार की गई है
Credit: NASA
इस लकड़ी का चुनाव बड़ा सोच समझकर किया गया है. यह स्पेस के वैक्यूम में में जलती या सड़ती नहीं है
Credit: Kyoto-University
ये पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश करने पर यह महीन राख में बदल जाती है, साथ ही सस्ता भी है
Credit: Kyoto-University
ऐसे में स्पेस में कचरा कम होगा, पैसे बचेंगे और धरती पर गिरने का खतरा भी नहीं रहेगा
Credit: Kyoto-University
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स