Jul 29, 2023

सचिन पायलट होंगे बागी? कांग्रेस को माननी होगी ये 10 शर्तें

Ayush Sinha

चुनाव के मुद्दे पूछकर तय हो

पिछले कुछ वक्त से कई दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने हाथ के पंजे से पीछा छुड़ाया है। ऐसे में राजस्थान चुनाव कांग्रेस की सबसे अहम कड़ी सचिन पायलट हैं। वो चाहें कि चुनाव के मुद्दे उनसे पूछकर तय हों।

Credit: PTI

प्रचार की स्ट्रेटेजी में शामिल किया जाए

राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच अब कोई गिला शिकवा नहीं है? इसका जवाब किसी को नहीं मालूम, मगर पायलट चाहेंगे कि चुनाव प्रचार की स्ट्रेटेजी में उन्हें शामिल किया जाए।

Credit: PTI

गुट के नेताओं को मिले तवज्जो

पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच कांग्रेस पार्टी बीते लंबे वक्त से संतुलन बिठाने की कोशिशों में जुटी हुई है। चुनाव से पहले सचिन पायलट चाहेंगे कि उनके गुट के नेताओं को तवज्जो मिले।

Credit: PTI

टिकट देते वक्त रखना होगा ध्यान

चुनाव से पहले सचिन पायलट खुद को मजबूत करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वो ये चाहेंगे कि उनके ज्यादा से ज्यादा समर्थकों को टिकट मिले। टिकट बटवारे के वक्त कांग्रेस को खास ध्यान रखना होगा।

Credit: PTI

टिकट पर सही सीट का हो चुनाव

अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती होगी, सही सीट पर सही नेता को टिकट देना। पायलट चाहेंगे कि जहां उनके अधिक समर्थक हैं, वहां उनके गुट को टिकट मिले।

Credit: PTI

चुनाव से पहले सीएम का चेहरा!

सचिन पायलट ये शर्त पार्टी के सामने जरूर रखेंगे कि चुनाव से पहले पार्टी मुख्यमंत्री के चेहरे का नाम ऐलान न करे। इस बार पायलट जरा भी समझौते के मूड में नहीं होंगे।

Credit: PTI

गहलोत के नाम पर ना हो चुनाव

अशोक गहलोत की योजनाओं का जमकर प्रचार प्रसार हो रहा है। उन्हें एक आइडियल मुख्यमंत्री के तौर पर पेश किया जा रहा है। सचिन पायलट नहीं चाहेंगे कि ये चुनाव गहलोत के नाम पर हो।

Credit: PTI

सीएम की कुर्सी पर समझौता नहीं

कांग्रेस को उस रणनीति का इस्तेमाल करना होगा कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे। मगर पिछली बार की तरह इस बार सचिन पायलट सीएम की कुर्सी पर समझौता नहीं करना चाहेंगे।

Credit: PTI

बागी हो सकते हैं सचिन पायलट

2018 से बाद से कई बार सचिन पायलट अपने विधायकों के साथ मिलकर बगावत करने का हिंट दे चुके हैं। अगर पायलट ने बागी तेवर अपना लिए तो राजस्थान में कांग्रेस की फजीहत होनी तय है।

Credit: PTI

कांग्रेस की राह अभी कितनी सही?

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने हाल ही में प्रदेश चुनाव समिति का ऐलान किया था, जिसमें सचिन पायलट गुट के 4 लोगों को शामिल किया गया। कांग्रेस अगर पायलट का साथ चाहती है, तो उसे शर्तें माननी होगी।

Credit: PTI

Thanks For Reading!

Next: ​लव बॉम्बिंग क्या है, जिसके लोग बन रहे शिकार?