Nov 25, 2022

पढ़ाई के दौरान फारुख अब्दुल्ला की बेटी को दिल दे बैठा था यह राजनेता

किशोर जोशी

दिलचस्प है पायलट और सारा की लव स्टोरी

राजस्थान के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी बड़ी रोचक है। दोनों ही दिग्गज राजनीतिक फैमिली को ताल्लुक रखते हैं।

Credit: Instagram

राजनीतिक परिवारों से है दोनों का संबंध

सचिन के पिता स्वर्गीय राजेश पायलट कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार थे। वहीं सारा के पिता फारुख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के दिग्गज नेता हैं।

Credit: Instagram

विदेश से शुरू हुई लव स्टोरी

सचिन और सारा दोनों विदेश में पढ़ते थे और यहीं दोनों के बीच प्यार के बीज पड़े थे। जैसे ही घर वालों को यह बात पता चली तो उन्होंने दोनों को समझाया

Credit: Instagram

2004 में की शादी

घर वालों के समझाने के बाद भी दोनों नहीं मानें अंतत: 2004 में सचिन पायलट और सारा की शादी हो गई। इस कपल के फिलहाल दो बेटे हैं।

Credit: Instagram

सोशल वर्कर है सारा पायलट

सचिन पायलट की गिनती जहां कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है तो वहीं सारा सोशल वर्कर के साथ योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं।

Credit: Instagram

पायलट दंपति के हैं दो बेटे

सारा-सचिन के दो बेटे हैं जिनका नाम आरान और विहान है। हालांकि सोशल मीडिया पर पायलट परिवार की तस्वीरें कम देखी जा सकती हैं।

Credit: Instagram

सारा ने बताई थी ये बात

एक टीवी शो के दौरान सारा ने बताया था कि दोनों परिवारों के बीच अच्छे रिश्ते थे और वह सचिन के परिवार को बचपन से जानती थीं।

Credit: Instagram

रिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट बने थे पायलट

सचिन पायलट ने सिंतबर 2012 में केंद्रीय मंत्री रहते हुए टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट के तौर पर ज्वॉइन किया था।

Credit: Instagram

प्रमोशन होकर बने कैप्टन

सचिन पायलट का पिछले साल ही ही में कैप्टन पद पर प्रमोशन हुआ और उन्होंने दिल्ली में 124 सिख रेजिमेंट की जनरल मीटिंग और ड्रिल में हिस्सा लिया

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: दिल्ली जाइए भूल, अब पटना की जहरीली हवा घोंट रही दम, AQI का हाल बुरा