Aug 6, 2023

​​यहां पैसों का नहीं, रोटियों का बैंक है, हर कोई है हैरान​

Ramanuj Singh

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रोटी बैंक खोला गया है।

Credit: commons-wikimedia

Ram Mandir Update

​सबसे पहले हरियाणा में करनाल में खुला रोटी बैंक​

हरियाणा में सबसे पहले रोटी बैंक की शुरुआत करनाल से की गई थी।

Credit: commons-wikimedia

पुलिस अधिकारी श्रीकांत जाधव ने शुरू किया था रोटी बैंक​

पुलिस विभाग के एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने 2017 में रोटी बैंक की शुरूआत की।

Credit: commons-wikimedia

​​कई राज्यों में भी रोटी बैंक​

हरियाणा के अलावा कई राज्यों में भी रोटी बैंक है।

Credit: commons-wikimedia

रोटी बैंक से गरीबों की भूख मिटाई जाती है

रोटी बैंक से पैसे नहीं निकलते लेकिन गरीबों की भूख मिटाई जाती है।

Credit: commons-wikimedia

रोटी बैंक के लिए स्कूल भी आए आगे

हरियाणा के पुलिस अधिकारियों ने इसकी शुरुआत की। इसके लिए स्कूलों ने भी हाथ बढ़ाया।

Credit: commons-wikimedia

रोटी बैंक के लिए टिफिन में दो अतिरिक्त रोटी लाते हैं स्कूल के बच्चे

स्कूल के बच्चे हर रोज अपने टिफिन में दो अतिरिक्त रोटी लेकर आते हैं।

Credit: commons-wikimedia

झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीब बच्चों और लोगों को कराया जाता है भोजन

इस रोटी बैंक के जरिये झुग्गी झोपडियों में रहने वाले गरीब बच्चों और लोगों को भोजन कराया जाता है।

Credit: commons-wikimedia

पहले सिर्फ पुलिस वाले देखते थे यह काम

पहले सिर्फ पुलिसवाले रोटी बैंक का पूरा काम देखते थे।

Credit: commons-wikimedia

​अब स्कूल के स्टाफ, छात्र, पैरेंट्स भी रोटी बैंक के लिए आए आगे​

रोटी बैंक के लिए अब स्कूल के स्टाफ, छात्र और पैरेंट्स भी इसमें हाथ बटाने लगे हैं।

Credit: commons-wikimedia

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अब सूर्य की ओर इसरो के कदम, मिशन Aditya L1 लेगा सूरज की खोजखबर

ऐसी और स्टोरीज देखें