Ravi Vaish
Apr 1, 2024
बीजेपी ने 'रामायण' में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध अरुण गोविल को लोकसभा चुनाव में मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार बनाया है
Credit: facebook_canva
12 जुलाई 1958 को मेरठ में जन्मे अरुण गोविल, भाई के बिजनस में मदद करने मुंबई आए थे पर एक्टिंग में रम गए
Credit: facebook_canva
जब रामानंद सागर ने 'रामायण' में श्री राम का रोल ऑफर किया तो अरुण गोविल की जिंदगी ही बदल गई
Credit: facebook_canva
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अरुण गोविल की कुल संपत्ति लगभग 38 करोड़ रुपये है, उनकी आमदनी का सोर्स एक्टिंग और विज्ञापन है
Credit: facebook_canva
अरुण गोविल की भाभी मशहूर एक्ट्रेस तबस्सुम हैं
Credit: facebook_canva
टीवी की दुनिया में काम करते-करते ही अरुण गोविल की शादी हो गई अरुण गोविल और श्रीलेखा का एक बेटा अमल और बेटी सोनिका है
Credit: facebook_canva
बेटे अमल की शादी हो चुकी है और अरुण गोविल दो बच्चों के दादा भी बन चुके हैं, वहीं सोनिका पढ़ाई करके नौकरी कर रही हैं
Credit: facebook_canva
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरुण गोविल को 'रामायण' के प्रत्येक एपिसोड के लिए लगभग 51,000 रुपये का भुगतान किया गया था, कुल 81 एपिसोड थे
Credit: facebook_canva
अरुण गोविल अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं उनके पास मुंबई में अपना घर है
Credit: facebook_canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स