Aug 19, 2023

जब संत से मिले सुपरस्टारः योगी को किया प्रणाम, फिर पैर छू लिया आशीर्वाद

Medha Chawla

रजनीकांत साउथ इंडियन फिल्मों के बेताज बादशाह माने जाते हैं।

Credit: ANI

19 अगस्त, 2023 को वह लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।

Credit: ANI

संत और सुपरस्टार के बीच यह मिलन एक वजह से बेहद खास रहा।

Credit: ANI

CM के सरकारी आवास पर जब वह मिलने पहुंचे तो उन्होंने प्रणाम किया।

Credit: ANI

शिष्टाचार भेंट से पहले एक्टर फट से झुके और उन्होंने योगी के पैर छुए।

Credit: ANI

आदित्यनाथ ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। रजनीकांत इस बीच खुश दिखे।

Credit: ANI

फिल्म जेलर के एक्टर काले कपड़ों में इस दौरान थोड़ भावुक भी हुए।

Credit: ANI

दोनों की भेंट के बाद सोशल मीडिया पर खूब फोटो-वीडियो वायरल हुए।

Credit: ANI

अभिनेता की ओर से इस दौरान गुलदस्ता भी भेंट किया गया।

Credit: ANI

रजनीकांत की सीएम योगी के साथ यह मुलाकात काफी देर चली।

Credit: ANI

जेलर रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है, जो कि योगी भी देख सकते हैं।

Credit: ANI

Thanks For Reading!

Next: फिर से 'लव जिहाद'? इस्लाम कबूल दीपिका बन गई नजीरा