Aug 19, 2023
जब संत से मिले सुपरस्टारः योगी को किया प्रणाम, फिर पैर छू लिया आशीर्वाद
Medha Chawlaरजनीकांत साउथ इंडियन फिल्मों के बेताज बादशाह माने जाते हैं।
19 अगस्त, 2023 को वह लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले।
संत और सुपरस्टार के बीच यह मिलन एक वजह से बेहद खास रहा।
CM के सरकारी आवास पर जब वह मिलने पहुंचे तो उन्होंने प्रणाम किया।
शिष्टाचार भेंट से पहले एक्टर फट से झुके और उन्होंने योगी के पैर छुए।
आदित्यनाथ ने भी उन्हें आशीर्वाद दिया। रजनीकांत इस बीच खुश दिखे।
फिल्म जेलर के एक्टर काले कपड़ों में इस दौरान थोड़ भावुक भी हुए।
दोनों की भेंट के बाद सोशल मीडिया पर खूब फोटो-वीडियो वायरल हुए।
अभिनेता की ओर से इस दौरान गुलदस्ता भी भेंट किया गया।
रजनीकांत की सीएम योगी के साथ यह मुलाकात काफी देर चली।
जेलर रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म है, जो कि योगी भी देख सकते हैं।
Thanks For Reading!
Next: फिर से 'लव जिहाद'? इस्लाम कबूल दीपिका बन गई नजीरा
Find out More