Oct 22, 2022

ट्रेन में इन नियमों का रखें ध्यान, वर्ना लगेगा फाइन और होगी जेल

किशोर जोशी

बगैर टिकट यात्रा पर लगेगा ये जुर्माना

अगर आपके पास टिकट नहीं है तो आप पर तय दूरी का निर्धारित साधारण किराया और 250 रुपये की पेनल्टी ली जाएगी

Credit: iStock

जेल और जुर्माना दोनों

टिकट में छेड़छाड करके या किसी धोखेबाजी से यात्रा करने पर छह महीने की जेल, 1000 रुपये जुर्माना या दोनों सजाएं हो सकती हैं.

Credit: iStock

बेवजह चेन खींचने और अलार्म बजाने पर जेल

अगर बेवजह अलार्म या चेन पुलिंग खींचते हैं तो आपको 2 महीने की जेल, जुर्माना ₹1,000/- या दोनों हो सकते हैं

Credit: iStock

इस कोच में यात्रा करने पर भी जेल और जुर्मान

दिव्यांग, महिला या किसी अन्य रिजर्व कोच में यात्रा करने पर तीन महीने की जेल या 500 रुपये जुर्माना या दोनों सजाएं मिल सकती है।

Credit: iStock

कचरा फैलाने पर हो सकती है जेल

ट्रेन में या स्टेशन पर उपद्रव करना और कचरा फैलाने पर पहली बार पकड़े जाने पर 100 या इससे ज्यादा बार पकड़े जाने पर 250 रुपये जुर्माना और एक महीना जेल।

Credit: iStock

अवैध टिकट बेचने पर 3 साल जेल

रेलवे की टिकट दलाली या अवैध तौर पर टिकट बेचने पर 03 साल की जेल या 10 हजार रुपये के जुर्मान या दोनों सजाएं भी दी जा सकती हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: यहां पटाखे जलाने पर जुर्माने के साथ हो सकती है जेल