Sep 8, 2023

राघव-परिणीति चोपड़ा की पहली मुलाकात थी 'मैजिकल', दोनों के प्यार की 'अनसुनी बातें

Ravi Vaish

​राघव-परिणीति की शादी के चर्चे​

फिल्म अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों राघव चड्ढा संग शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं

Credit: Facebook

​पहली मुलाकात का जिक्र​

राघव चड्ढा ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है

Credit: Facebook

​कैसे हुई पहली मुलाकात?​

राघव बोले, 'हम जैसे भी मिले, लेकिन वो मुलाकात मैजिकल थी, एकदम ऑरगैनिक मुलाकात थी, जिसके लिए मैं हर रोज भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं'

Credit: Facebook

​'धन्य हूं परिणीति चोपड़ा को पाकर'​

इंटरव्यू में राघव चड्ढा ने कहा कि 'वह परिणीति चोपड़ा को लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं'

Credit: Facebook

​राघव बोले- 'मैं देश से भी ज्यादा खुश'​

आप नेता राघव चड्ढा से पूछा गया कि पूरा देश उनकी शादी को लेकर खुश है और इसके बारे में जानना चाहता है, तो वह बोले, 'मैं देश से ज्यादा खुश हूं'

Credit: Facebook

​जिंदगी में बहुत बड़ा आशीर्वाद​

राघव चड्ढा ने कहा कि 'परिणीति उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा आशीर्वाद हैं'

Credit: Facebook

​राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा की शादी​

राघव चड्ढा 23-24 सितंबर को परिणीति चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं

Credit: Facebook

​शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को​

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की रस्में 23 और 24 सितंबर को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में होंगी

Credit: Facebook

​हरियाणा के गुरुग्राम में होगा रिसेप्शन​

हल्दी, मेहंदी और संगीत 23 सितंबर को शुरु होंगे वहीं वेडिंग रिसेप्शन हरियाणा के गुरुग्राम में होगा, ऐसा कहा जा रहा है

Credit: Facebook

Thanks For Reading!

Next: 400 पकवान, 700 'शेफ' और 500 करोबारी को न्योता, ऐसी है G20 के मेहमानों के लिए तैयारी

Find out More