​पीएम मोदी ने देशवासियों से लगाई ऐसी गुहार, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Ramanuj Singh

Aug 15, 2023

पीएम मोदी ने देशवासियों से मांगा आशीर्वाद

पीएम नरेंद्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों से कहा कि मैं लाल किले से आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।

Credit: PIB

पीएम ने पिछले 75 साल के इतिहास को दिलाया याद

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 75 साल का इतिहास देखिए, भारत के सामर्थ्‍य में कोई कमी नहीं थी और यह जो देश कभी सोने की चिड़िया कहा जाता था वो देश क्यों न फिर से उस सामर्थ्‍य को ले करके खड़ा हो सकता है।

Credit: PIB

पढ़ें आज की ताजा खबर

2047 में भारत बनेगा विकसित देश

पीएम ने कहा कि मेरा अटूट विश्‍वास है साथियों, मेरे प्रिय परिवारजनों, मेरा अखंड, अटूट, एक निष्ठ विश्‍वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा मेरा देश विकसित भारत बनकर रहेगा।

Credit: PIB

यह मैं युवा शक्ति के भरोसे कह रहा हूं

पीएम मोदी ने कहा कि यह मैं मेरे देश के सामर्थ्‍य के आधार पर कह रहा हूं। मेरे उपलब्‍ध संसाधनों के आधार पर कह रहा हूं और सबसे ज्‍यादा 30 से कम आयु वाली मेरी युवा शक्ति के भरोसे कह रहा हूं।

Credit: PIB

​​रत्‍ती भर भी हमें रुकना नहीं है, पीछे हटना नहीं है​

पीएम ने कहा कि हमें उस मजबूती को जितना ज्‍यादा खाद पानी दे सकते हैं, संस्‍थाओं के माध्‍यम से दे सकते हैं, नागरिक के नाते दे सकते हैं, परिवार के नाते दे सकते हैं यह हमारा सामूहिक दायित्‍व होना चाहिए। रत्‍ती भर भी हमें रुकना नहीं है, पीछे हटना नहीं है।

Credit: PIB

सपना सच करना है तो तीन बुराईयों से लड़ना होगा

पीएम मोदी ने कहा कि अगर सपनों को सिद्ध करना है, संकल्‍प को पार करना है तो हमें यह आंख-मिचौली बंद करके आंख में आंख मिला करके तीन बुराईयों से लड़ना बहुत समय की मांग है।

Credit: PIB

भ्रष्टाचार ने सारे सामर्थ्य को पूरी तरह से नोच लिया है

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश की सारी समस्‍याओं की जड़ में भ्रष्‍टाचार ने दीमक की तरह देश की सारी व्‍यवस्‍थाओं को, देश के सारे सामर्थ्‍य को पूरी तरह नोंच लिया है।

Credit: PIB

मेरा कमिटमेंट है भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता रहूंगा

भ्रष्‍टाचार से मुक्ति, भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जंग हर ईकाई में हर क्षेत्र में और मैं देशवासियों, मेरे प्रिय परिवारजनों, यह मोदी के जीवन का कमिटमेंट है, यह मेरे व्यक्तित्व का एक कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा।

Credit: PIB

परिवारवाद ने हमारे देश को नोंच लिया है

पीएम मोदी ने कहा कि दूसरा हमारे देश को नोंच लिया है परिवारवाद ने। इस परिवारवाद ने देश को जिस प्रकार से जकड़ करके रखा है उसने देश के लोगों का हक छीना है।

Credit: PIB

​​तीसरी बुराई तुष्टिकरण है​

तीसरी बुराई तुष्टिकरण की है। यह तुष्टिकरण में भी देश के मूल चिंतन को, देश के सर्वसमावेशक हमारे राष्ट्रीय चरित्र को दाग लगा दिए हैं। तहस-नहस कर दिया इन लोगों ने। और इसलिए मेरे प्‍यारे देशवासियों, इसलिए मेरे प्‍यारे परिवारजनों हमें इन तीन बुराइयों के खिलाफ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।

Credit: PIB

​​इन तीन बुराइयों से मुक्ति पाने के लिए हमें आशीर्वाद दो​

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे गरीब हो, हमारी दलित हो, हमारे पिछड़े हो, हमारे पसमांदा हो, हमारे आदिवासी भाई-बहन हो, हमारी माताएं-बहनें हो, हमने सबने उनके हकों के लिए इन तीन बुराइयों (भ्रष्‍टाचार, परिवारवाद, तुष्टिकरण) से मुक्ति पानी है। मुझे आशीर्वाद दो। हमें भ्रष्‍टाचार के खिलाफ एक नफरत का माहौल बनाना है।

Credit: PIB

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया ने उड़ाया मजाक, ससुर ने मारे ताने...लेकिन ‘टॉयलेट मैन ’ ने नहीं मानी हार

ऐसी और स्टोरीज देखें