Oct 21, 2022

हिमाचली 'चोल डोरा' पहनकर बाबा केदार के दर पर पहुंचे PM मोदी

किशोर जोशी

पीएम के आने से पहले भव्य तरीके से सजाया गया मंदिर

पीएम मोदी के आने से पहले ऐतिहासिक केदारनाथ मंदिर को भव्य तरीके से कई टन फूलों से सजाया गया।

Credit: ANI

हिमाचली 'चोल डोरा' पोशाक में नजर आए पीएम मोदी

केदारनाथ यात्रा के दौरान पीएम मोदी एक खास हिमाचली पोशाक 'चोल डोरा' में नजर आए और इस दौरान उन्होंने हिमाचली टोपी भी पहनी थी।

Credit: ANI

क्या है 'चोला डोरा', जिसे पहनकर बाबा के दर पहुंचे पीएम

चोला डोरा पोशाक मुख्यता एक लंबे कोट की भांति होती है, जो पूर्णतयाः देशी ऊन की बनी होती है और अधिकतर हस्तनिर्मित होती है।

Credit: ANI

हिमाचल दौरे के दौरान गिफ्ट की थी पोशाक

चोल डोरा नाम की हस्तनिर्मित इस पोशाक को हिमाचल प्रदेश के चंबा की महिलाओं ने तैयार किया था। यह ड्रेस पीएम को उनके हाल के राज्य दौरे के दौरान गिफ्ट की गई थी।

Credit: ANI

पीएम ने की विशेष पूजा-अर्चना

पीएम मोदी ने बाबा केदार के दर पर विशेष पूजा-अर्चना की। इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम केदारनाथ आ चुके हैं।

Credit: ANI

कई करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

केदारनाथ के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी बद्रीनाथ भी जाएंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी राज्य को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे।

Credit: ANI

पीएम के दौरे से पहले कड़ी की गई थी सुरक्षा

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले यहां की सुरक्षा कड़ी की गई। स्थानीय पुलिस के अलावा अन्य सुरक्षाकर्मी भी बड़े पैमाने पर तैनात रहे।

Credit: ANI

Thanks For Reading!

Next: 'छठ पूजा' पर इस बार नहीं होगा ये 'काम'