Oct 24, 2022

सैन्य वर्दी पहनकर जवानों के बीच पहुंचे मोदी, रिवॉल्वर से लगाया निशाना

किशोर जोशी

सैन्य वर्दी में नजर आए मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए करगिल पहुंचे। इस दौरा पीएम मोदी सैन्य वर्दी में नजर आए।

Credit: PIB

बतौर पीएम नौवीं बार सैनिकों के साथ मनाई दिवाली

2014 में सत्ता में आने के बाद से मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं। बतौर पीएम जवानों के बीच मोदी की यह नौंवी दिवाली है।

Credit: PIB

सैनिकों से बोले पीएम- आप सब मेरा परिवार

प्रधानमंत्री मोदी ने करगिल में सैनिकों से कहा- कई वर्षों से आप सब मेरा परिवार हो। मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों बीच है।

Credit: PIB

जवानों को किया संबोधित

पीएम ने जवानों से कहा- पाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां करगिल ने जीत का झंडा नहीं फहराया है।

Credit: PIB

जवानों ने लगाए नारे

पीएम के संबोधन के बाद सभी सशस्त्र बल के जवानों ने 'वंदे मातरम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए गए।

Credit: PIB

पीएम को भेंट की गई एक तस्वीर

पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की औऱ इस दौरान उन्हें जवानों की तरफ से पीएम की एक पुरानी तस्वीर भेंट की गई।

Credit: PIB

मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं जवान

पीएम ने कहा- अगर कोई हमारी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो सेनाएं दुश्मनों को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना भी जानती है।

Credit: PIB

दुनिया जानती है भारत की ताकत- मोदी

जब भारत की ताकत बढ़ती है, तो वैश्विक शांति और समृद्धि की संभावना भी बढ़ती है : प्रधानमंत्री मोदी

Credit: PIB

Thanks For Reading!

Next: राम दरबार में पीएम मोदी