Feb 9, 2024
'टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट की दो दिवसीय समिट का आयोजन दिल्ली में हुआ जिसमें नामचीन हस्तियों ने शिरकत की
Credit: ET-Now
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि देश वासियों को लेकर वो कितने चिंतित हैं और पिछले डेढ़ साल से नई योजनाओं की तैयारियों में जुटे थे
Credit: ET-Now
पीएम मोदी ने कहा कि खजाना खाली कर चार वोटों की राजनीति से दूर रहता हूं
Credit: ET-Now
पीएम मोदी ने इस खास मौके पर कहा कि 'तीसरे टर्म में और बड़े फैसले होंगे' जो जनता के हित को देखते हुए लिए जायेंगे
Credit: ET-Now
पीएम मोदी ने कहा कि परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना हमारी सरकार की पहचान बन गई है
Credit: ET-Now
उन्होंने सरकार की आगामी योजनाएं को लेकर भी बात करते हुए कहा कि देश की जनता के लिए कई प्लान हैं जिन्हें अमल में लाना है
Credit: ET-Now
उन्होंने कहा कि आज दुनिया का हर विकास विशेषज्ञ समूह इस बात पर चर्चा कर रहा है कि पिछले 10 वर्षों में भारत कैसे बदल गया है, ये भारत का समय है'
Credit: ET-Now
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाया गया जो बड़ा कदम है
Credit: ET-Now
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स