Jul 21, 2023
इस गांव में हफ्तों तक सोए रहते हैं लोग
शिशुपाल कुमार रामायण में रावण का भाई कुंभकरण था जो छह माह लगातार सोता था
लेकिन आज जब लोग नींद न आने की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास लाइन में लगे दिखते हैं
तब ये कहना कि एक ऐसी जगह है जहां लोग हफ्तों सोते रहते हैं, विश्वास करना मुश्किल है
लेकिन सच्चाई यही है, यह जगह है कजाकिस्तान में, नाम है-कालाची
इस गांव का हाल कुछ ऐसा है कि यहां कई लोग सड़क के बीच में ही सो जाते हैं
साल 2010 में इस गांव के लोगों के साथ यह घटना अचानक हुई और इसके बाद ऐसा होने लगा
इसके बाद लोग यहां से डर कर पलायन करने लगे, जो हैं उनमें से कई आज भी सो रहे हैं
वैज्ञानिकों के अनुसार यूरेनियम माइंस होने के कारण यहां कार्बनमोनोऑक्साइड अधिक हो गई है
इससे हाइड्रोकार्बन बहुत अधिक बढ़ जाते है और लोग अचानक सो जाते है।
Thanks For Reading!
Next: मुस्लिम महिलाएं ऐसे बनती हैं शिकार! जानें हलाला से जुड़ी 10 डरावनी बातें
Find out More