Jul 21, 2023

इस गांव में हफ्तों तक सोए रहते हैं लोग

शिशुपाल कुमार

रामायण में रावण का भाई कुंभकरण था जो छह माह लगातार सोता था

Credit: wikipedia

लेकिन आज जब लोग नींद न आने की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास लाइन में लगे दिखते हैं

Credit: pixabay

तब ये कहना कि एक ऐसी जगह है जहां लोग हफ्तों सोते रहते हैं, विश्वास करना मुश्किल है

Credit: pixabay

लेकिन सच्चाई यही है, यह जगह है कजाकिस्तान में, नाम है-कालाची

Credit: pixabay

इस गांव का हाल कुछ ऐसा है कि यहां कई लोग सड़क के बीच में ही सो जाते हैं

Credit: pixabay

साल 2010 में इस गांव के लोगों के साथ यह घटना अचानक हुई और इसके बाद ऐसा होने लगा

Credit: pixabay

इसके बाद लोग यहां से डर कर पलायन करने लगे, जो हैं उनमें से कई आज भी सो रहे हैं

Credit: pixabay

वैज्ञानिकों के अनुसार यूरेनियम माइंस होने के कारण यहां कार्बनमोनोऑक्साइड अधिक हो गई है

Credit: pixabay

इससे हाइड्रोकार्बन बहुत अधिक बढ़ जाते है और लोग अचानक सो जाते है।

Credit: pixabay

Thanks For Reading!

Next: मुस्लिम महिलाएं ऐसे बनती हैं शिकार! जानें हलाला से जुड़ी 10 डरावनी बातें