Dec 3, 2022

सीरियल किलर बनना चाहती थी यह लड़की! दिया खौफनाक हत्याकांड को अंजाम

किशोर जोशी

पुलिस की गिरफ्त में पायल

नोएडा पुलिस ने पायल भाटी नाम की एक लड़की को गिरफ्तार किया है जिसने एक खौफनाक हत्याकांड को अंजाम दिया।

Credit: BCCL

मां बाप की आत्महत्या का लेना चाहती थी बदला

पिछले साल मई में पायल भाटी के माता-पिता ने आत्महत्या कर ली। चार आरोपियों पर पुलिस की कार्रवाई न होने से वह नाराज होकर खुद बदला लेने की बात कहती थी।

Credit: Twitter

यूं रची साजिश

पायल के घरवालों की मानें तो वह अक्सर रात को फेसबुक व इंटरनेट पर शूटर खोजती थी। इसी दौरान उसने कई क्राइम सीरियल देखकर सीरियल किलिंग की साजिश रच दी।

Credit: Twitter

सोशल मीडिया के जरिए मिली हेमलता

पायल ने पहले एक लड़की की तलाश की क्योंकि वह खुद को दुनिया की नजरों में मरा हुआ दिखानी चाहती थी। पायल ने हेमलता नाम की लड़की को सोशल मीडिया के जरिए खोजा।

Credit: BCCL

प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या

हेमलता को अपने घर बुलाकर आरोपी पायल और उसके प्रेमी अजय ने उसके चेहरे पर पहले खौलता पानी डाला फिर गर्म तेल, ताकि कोई पहचान ना पाए।

Credit: Twitter

छोड़ दिया सुसाइड नोट

इसके बाद पायल और अजय ने साजिश करते हुए मृतक हेमा को पायल के कपड़े पहनाए और एक सुसाइड नोट लिखा, खाना बनाते वक्त मेरा चेहरा चल गया इसलिए मैं जीना नहीं चाहती।

Credit: BCCL

पुलिस ने यूं किया खुलासा

पुलिस में हेमलता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई तो उसकी कॉल डिटेल निकाली गई जिसके जरिए पुलिस पायल के प्रेमी अजय तक पहुंची और दोनों को धर दबोचा।

Credit: Twitter

नोएडा पुलिस ने बरामद किया ये सामान

नोएडा पुलिस ने की निशानदेही पर हेमा की घड़ी, चार्जर, बैग, कपड़े, हेयर क्लिप, पायल-अजय का मैरिज सार्टिफिकेट बरामद किया है।

Credit: Twitter

सीरियल देखकर रची हत्या की साजिश

पायल ने क्राइम सीरियल देखकर खुद की मौत का स्वांग रचा और सीरियल किलिंग की साजिश रची।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: G20 की अध्यक्षता मिलने पर रोशनी से जगमग हुई ऐतिहासिक इमारतें