Nov 3, 2023
Credit: IMVoyager
यह रहस्यमयी गुफा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्थित है और इसका नाम है पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर।
Credit: Twitter
इस गुफा का जिक्र पुराणों में भी मिलता है। कहते हैं कि इस गुफा के गर्भ में दुनिया के समाप्त होने का रहस्य छिपा हुआ है।
समुद्र तल से 90 फीट नीचे स्थित यह मंदिर जितना सुंदर है उतना ही रहस्यमयी भी है। इसके अंदर जाना आसान नहीं है। इसके लिए बेहद पतले रास्ते बने हैं।
मान्यता है कि इस मंदिर में भगवान गणेश का कटा सिर स्थापित है और यहां पर भगवान गणेश को आदिगणेश कहा जाता है।
कहते हैं कि इस मंदिर की खोज सूर्य वंश के राजा ने की थी। सूर्य वंश के राजा ऋतुपर्णा का त्रेता युग में अयोध्या पर शासन था।
इस मंदिर में चार खंभे हैं जो सतयुग, त्रेतायुग, द्वापरयुग और कलियुग का प्रतीक हैं। इनमें कलियुग के खंभे की लंबाई सबसे अधिक है।
कहते हैं कि इस गुफा में स्थित एक शिवलिंग लगातार बढ़ता जा रहा है। जब यह शिवलिंग गुफा की छत को छू देगा, तो दुनिया समाप्त हो जाएगी।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स